
महंगी पड़ गई रेलवे ट्रैक के पास दोस्तों के साथ पार्टी
जयपुर. महेश नगर, रेलवे फाटक स्थित ट्रैक के पास बैठकर शराब पार्टी करना तीन दोस्तों को तब महंगा पड़ गया, जब एक दोस्त की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी बचाने के चक्कर में घायल हो गया। तीसरा दोस्त कुछ पल पहले ही नमकीन लेने वहां से गया था, इससे बच गया। सूचना पर पहुंची महेश नगर थाना पुलिस ने घायल साथी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि जमवारामगढ़ के थली निवासी रोशन मीणा (28) व गुहाड़ा निवासी कालूराम (23) और रामरतन मीणा (18) महेश नगर में किराए से रहकर पढ़ाई करते हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि गुरुवार रात दस बजे रेलवे लाइन के पास बैठकर तीनों शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आने से रोशन मीणा की मौत हो गई। जबकि कालूराम घायल हो गया।
पलभर का और समय मिल जाता तो बच जाता दोस्त
एएसआई चिरंजीलाल ने बताया कि पूछताछ में घायल कालूराम ने बताया कि रामरतन और रोशन नमकीन लेने के लिए जाने लगे। तभी रामरतन लघुशंका करने चला गया। उसने बताया कि रोशन को रोका और उसका हाथ पकड़ खींच रहा था, तभी ट्रेन आ गई और रोशन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कालूराम के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। रोशन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं कालूराम और रामरतन आइटीआई कर रहे हैं।
देर रात तक बैठे रहते हैं युवा, नहीं हटाती पुलिस
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि देर रात तक महेश नगर फाटक और उसके आस-पास बड़ी संख्या में युवक बैठे रहते हैं। पुलिस भी इन्हें देख कर अनदेखा कर देती है। उन्होंने कहा कि पुलिस यहां बैठने वाले युवकों को टोकती या उन्हें यहां बैठने से मना करती तो यह घटना नहीं होती।
Published on:
08 Sept 2018 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
