26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident In Rajasthan : 110 की स्पीड पर थी दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक सामने आया पशु के उड़े परखच्चे, पटरी में फंस गई हडिड्यां

Train Accident In Rajasthan : अजमेर के मांगलियावास में बांद्रा-श्रीगंगानगर (14702) के डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बों को मंडल ने रिकॉर्ड समय में पटरी पर चढ़ा कर गाड़ी को रवाना कर दिया। रेलवे मंडल कार्यालय को 13.14 बजे (दोपहर 1.15) डिब्बे के पटरी से उतरने की जानकारी मिली। ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी।

2 min read
Google source verification
photo_6098181527243436929_y.jpg

Train Accident In Rajasthan : अजमेर के मांगलियावास में बांद्रा-श्रीगंगानगर (14702) के डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरे डिब्बों को मंडल ने रिकॉर्ड समय में पटरी पर चढ़ा कर गाड़ी को रवाना कर दिया। रेलवे मंडल कार्यालय को 13.14 बजे (दोपहर 1.15) डिब्बे के पटरी से उतरने की जानकारी मिली। ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी।
इस दौरान होल्ट पर एक पशु पटरी पर आ गया और इंजन से टकरा गया। ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी 650 मीटर आगे बढ़ गई। जिस जगह हादसा हुआ वहां हॉल्ट स्टेशन पर है। आमतौर पर ऐसी घटनाओं में पशु अटकते नहीं है लेकिन यहां पशु के शरीर का बड़ा हिस्सा व हड्डियां पहियों में फंस गई। संभवतया इसके चलते पर डिब्बा पटरी से उतर गया।
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजीव धनखड़, एडीआरएम बलदेवराम व संजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। वहीं कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने मोर्चा संभाला। डीओएम भूपेश यादव ने सभी से समन्वय का कार्य किया। अजमेर से दुर्घटना राहत गाड़ी भेजकर 14.37 बजे डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। सुरक्षा जांच के बाद 14.59 बजे गाड़ी को रवाना किया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी से राजस्थान में आएगी आंधी होगी बारिश पड़ेंगे ओले

ढाई घंटे देरी से पहुंची मैसूर एक्सप्रेस
गाड़ी करीब ढाई घंटे देरी से 16.45 बजे अजमेर पहुंची। इसी तरह डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण गाड़ी संख्या 16210 मैसूर-अजमेर को ब्यावर स्टेशन पर रोका गया। यह गाड़ी 14.45 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचती हैं। यह 2 घंटे 25 मिनट देरी से 17.10 मिनट पर अजमेर पहुंची।

इनका कहना है

मंडल के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बेहतर समन्वय स्थापित करके तेजी से कार्य कर करीब डेढ घंटे से डिब्बों को फिर से पटरी पर चढ़ा दिया। करीब पौने दो घंटे में गाड़ी को रवाना भी कर दिया।
राजीव धनखड़, मंडल रेल प्रबंधक