12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCC training camps को लेकर डोटासरा ने नेताओं को दी ये अहम जिम्मेदारी

Training camps of PCC प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला स्तरीय training camps को लेकर आज पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों को इन शिविरों की तैयारियों में जुटने के निर्देश भी दिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 02, 2022

govind dotasara

govind dotasara,govind dotasara,govind dotasara

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला स्तरीय training camps को लेकर आज पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों को इन शिविरों की तैयारियों में जुटने के निर्देश भी दिए। डोटासरा ने बताया कि 8 व 9 जनवरी को बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर, राजसमन्द और बाड़मेर तथा 15 व 16 जनवरी को जैसलमेर, दौसा, सीकर, अलवर, बारां एवं नागौर जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर, जसवंत गुर्जर, राम सिंह कस्वां, आरसी चौधरी आदि थे।

10 से कार्यशाला—
10 से 12 जनवरी तक पंचायत राज संस्थाओं के पार्टी के जिला प्रमुख एवं प्रधानों की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में राज्य सरकार की ओर से पंचायत राज को और अधिक सुदृढ़ करने तथा राज्य सरकार द्वारा पंचायत राज को और अधिक सशक्त करने हेतु किये गये कार्यों को आमजन तक पहुॅंचाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। डोटासरा ने बताया कि 17 से 19 जनवरी के मध्य प्रदेश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का एक अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को पेंश किए जाएंगे।

निकायों के प्रतिधियों से संवाद—
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को तीन दिन रहेगा। उन्होंने कहा कि 6 एवं 7 जनवरी को प्रदेश के स्थानीय नगर निकाय अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व नेता प्रतिपक्षों की कार्यशाला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय स्तर तक पहुॅंचाने और आमजन को उसका अधिकाधिक फायदा मिले उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में स्थानीय निकाय की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उन्हें राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही कार्यशाला में भाजपा की केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, महँगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, व्यापारियों की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।