14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले , एक प्रिंसिपल का डीईओ के पद पर पदस्थापन

शिक्षा विभाग ने छह जिला शिक्षा अधिकारियों व समकक्ष स्तर के अधिकारियों को रिक्त पदों पर तबादला आदेश जारी किए हैं। साथ ही एक प्रिंसिपल को डीईओ के रिक्त पद पर पदस्थापना दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 07, 2022

छह जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले , एक प्रिंसिपल का डीईओ के पद पर पदस्थापन

छह जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले , एक प्रिंसिपल का डीईओ के पद पर पदस्थापन


जयपुर।
शिक्षा विभाग Education Depatrment ने छह जिला शिक्षा अधिकारियों व समकक्ष स्तर के अधिकारियों को रिक्त पदों पर तबादला आदेश जारी किए हैं। साथ ही एक प्रिंसिपल को डीईओ के रिक्त पद पर पदस्थापना दी गई है। शिक्षा ग्रुप २ के संयुक्त शासन सचिव प्रवीण कुमार लेखरा ने इस संबध में आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक सीबीईओ मोहनगढ़ जैसलमेर विनोद जानू को सीबीईओ लाडनू नागौर में रिक्त पद पर लगाया गया है। इसी प्रकार
डीईओ मुख्यालय एलीमेंट्री करौली सर्वेश कुमार को सीबीईओ करौली, सीबीईओ गडरारोड बाड़मेर राकेश कटारा को सीबीईओ श्रीनगर अजमेर, सीबीईओ दूदू राम सिंह मीणा को सीबीईओ थानागाजी अलवर, सीबीईओ बायतू बाड़मेर पीयूष कुमार शर्मा को डीईओ मुख्यालय माध्यकिक बारां और सीबीईओ शेरगढ़ जोधपुर गोविंद प्रसाद बंसल को सीबीईओ किशनगंज बारां में नियुक्त किया गया है। वहीं राइडर प्रिंसिपल प्रिंसिपल डॉ. सुधीर रूपानी को आईएएसई बीकानेर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापना दी गई है।