
जयपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में एक महानिदेशक, 11 आईजी और एक डीआईजी शामिल हैं। आईजी गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगाया गया है तो वहीं राजेंद्र सिंह जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।
आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री स्तर पर मंथन चल रहा था। सीएम भजन लाल शर्मा की मंजूरी के बाद तबादला सूची जारी की गई है। तबादला सूची में कोटा, जोधपुर, भरतपुर और पाली रेंज आईजी भी बदले गए हैं। जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड को कोटा आईजी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले 26 जनवरी को भी 9 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी।
डीआईजी और एसपी स्तर के तबादलों का इंतजार
इधर एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारियों के तबादलों के बाद अब डीआईजी और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादलों का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में आईपीएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है।
इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
- राजीव कुमार शर्मा- ------- डीजीपी, एसीबी
- एच. जी. राघवेंद्र सुहासा------ आईजी रेलवे
- हिंगलाजदान---------- आईजी नियम, जयपुर
-रवि दत्त गौड----------- आईजी कोटा रेंज
- प्रसन्न खमसेरा----------आईजी, सीआईडी (क्राइम)
- गौरव श्रीवास्तव--------- आईजी, मुख्यमंत्री सुरक्षा
-विकास कुमार------------ आईजी जोधपुर रेंज
-राजेंद्र सिंह---------------- कमिश्नर, जोधपुर
-जय नारायण---------------आईजी, इंटेलिजेंस
-अंशुमान भोमिया-----------आईजी, एटीएस
-राहुल प्रकाश--------------- आईजी भरतपुर रेंज
-अनिल कुमार टांक---------- आईजी, कानून व्यवस्था
-ओम प्रकाश------------------डीआईजी, पाली रेंज
Published on:
31 Jan 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
