29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता से पहले नौकरशाही में फेरबदल, 15 आरएएस अधिकारियों के तबादले

गंगापुर सिटी के वजीरपुर एसडीएम शिप्रा शर्मा को किया गया एपीओ

less than 1 minute read
Google source verification
secritrat_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी दिनों मे लागू होने वाली आचार संहिता से पहले सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 15 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं गंगापुर सिटी के वजीरपुर एसडीएम शिप्रा शर्मा को किया गया एपीओ कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि सूची में अधिकांश आरएएस अधिकारियों को रिक्त पदों पर लगाया गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कई और तबादला सूची जारी हो सकती है। इससे पहले भी सरकार ने आईएएस-आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी करके नौकरशाहों को इधर-उधर किया है।

दो आरएएस सस्पेंड
इधर आदेश के बाद भी नए पद पर जॉइन नहीं करना दो आरएएस को भारी पड़ा है। राज्य सरकार ने आरएएस निधि नारनोलिया व अंजना सहरावत को निलंबित कर दिया है। निधि का तबादला सहायक कलक्लटर बानसूर और अंजना का तबादला एसडीओ छीपाबड़ौद के पद पर किया गया था।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
-विरमाराम- एसडीएम, आबू रोड
-सुरेश कुमार- एसडीएम, साबला (डूंगरपुर)
लाखाराम- एसडीएम, बौंली
-सुबोध सिंह चारण- एसडीएम रायपुर (भीलवाड़ा)
-सुनील कुमार- एसडीएम, किशनगढ़ बास
-पूजा मीना- एसडीएम शाहबाद (बारां)
-पूरण कुमार शानी- एसडीम, सराड़ा (सलूंबर)
-नारायण लाल जीनगर- एसडीएम , करेड़ा (भीलवाड़ा)
-किशन मुरारी मीणा- एसडीएम छीपाबड़ौद
-गुरु प्रसाद तंवर- एसडीएम वजीरपुर (गंगापुर सिटी)
-रामचंद्र- आयुक्त नगर परिषद गंगानगर
- रवि वर्मा- एसडीएम भिनाय
-सविना बिश्नोई- उपयुक्त, सीएडी आईजीएनपी, बीकानेर
-अनिता कुमारी खटीक, सहायक कलेक्टर बानसूर
-रजनी माधीवाल- सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग अजमेर

Story Loader