18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

67 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादला आदेश जारी

शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के तबादले भले ही नहीं हो पा रहे लेकिन अन्य शिक्षकों के तबादलों का दौर अब तक समाप्त नहीं हुआ है। शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 12, 2022

67 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादला आदेश जारी

67 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादला आदेश जारी


जयपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। ग्रेड थर्ड के शिक्षकों के तबादले भले ही नहीं हो पा रहे लेकिन अन्य शिक्षकों के तबादलों का दौर अब तक समाप्त नहीं हुआ है। शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा में वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। इनमें 32 वरिष्ठ अध्यापकों के अंतर मंडल तबादले होने पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से आदेश जारी किए गए है, जबकि 35 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर की ओर से जारी किए गए हैं। इन्हें शाला दर्पण से कार्यमुक्त तथा कार्यग्रहण करना होगा। जयपुर मंडल के वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों के बाद,वरिष्ठ अध्यापक अन्य मंडलों की तबादला सूचियों का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले करीब 4800 वरिष्ठ अध्यापकों की भारी भरकम सूची जारी की जा चुकी है।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
50 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
जयपुर,12 सितंबर। धारा शक्ति फाउंडेशन ने जयपुर जिले के गांव रामसर पालावाला में 50 से अधिक महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह पहल राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पैदा हुई थी, जिसमें कहा गया था कि 15-49 वर्ष की आयु की 47 फीसदी महिलाएं राजस्थान में एनीमिक से ग्रसित हैं। फाउंडेशन ने महिलाओं और किशोर लड़कियों के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें डॉक्टर्स ने गर्भवती महिलाओं और प्रजनन आयु की महिलाओं में एनीमिया की जांच की और उन्हें पोषण संबंधी सुझाव दिए।