18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ट्रांसफर स्टेशन बने परेशानी का सबब…दिन भर हूपर की कतार, दुर्गन्ध से लोग परेशान

-12 ट्रांसफर स्टेशन बने हैं शहर भर में, यहां हूपर आकर डालते कचरा -40 से अधिक हूपर तीन से चार चक्कर लगाते प्रतिदिन एक ट्रांसफर स्टेशन पर

Google source verification

जयपुर. एक तरफ दोनों नगर निगम घर-घर कचरा संग्रहण करने में फेल हैं और दूसरी ओर आबादी के बीच में बने ट्रांसफर स्टेशन के आस-पास रहने वाले हजारों लोग परेशान हैं। इनके पास से गुजरना मुश्किल हो गया है। जवाहर नगर सेक्टर एक से लेकर चित्रकूट तक के ट्रांसफर स्टेशन का एक जैसा हाल है। सुबह नौ बजे से ही ट्रांसफर स्टेशन पर हूपर का पहुंचना शुरू हो जाता है। गाना बजाते हुए कचरे से भरे हूपर एक के पीछे एक खड़े रहते हैं। दोपहर बाद तक यही सिलसिला चलता है। इससे आस-पास के लोगों का रहना दूभर हो गया है। आस-पास के लोग इतने परेशान हैं कि कई बार पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके, लेकिन न तो इन ट्रांसफर स्टेशन को हटाया गया और न ही इनको व्यवस्थित किया गया।

बेशकीमती जमीनों पर डाला जा रहा कचरा

जवाहर नगर के सेक्टर एक में जिस सरकारी जमीन पर कचरा डाला जा रहा है, वो बेशकीमती है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह जमीन सिनेमा हॉल के लिए चिन्हित की गई थी, लेकिन धरातल पर नहीं आ पाई। इसके बाद यह जमीन खाली पड़ी थी। यदि उक्त जमीन पर पार्क विकसित कर दिया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी। यही हाल चित्रकूट, कालवाड़ रोड, दादी का फाटक स्थित मल्होत्रा नगर के ट्रांसफर स्टेशन का है।

इसलिए पनप गए ट्रांसफर स्टेशन

-वर्ष 2017 में बीवीजी ने शहर में घर-घर कचरा संग्रहण शुरू किया। कम्पनी ने शहर में ट्रांसफर स्टेशन बना दिए। कम्पनी भले ही चली गई, लेकिन उसके बनाए गए ट्रांसफर स्टेशन अब दूसरी कम्पनी उपयोग कर रही है।