
जयपुर। आरसी और लाइसेंस डाक से घर भेजने की परिवहन विभाग की योजना में खामियां लगातार सामने आ रही हैं। जयपुर आरटीओ ( RTO ) में नवीनीकरण के लिए आई आरसी को डाक विभाग ने डिग्गी कल्याण जी के लिए भेज दिया। डिग्गी से गुरुवार को डाकिए ने फोन कर आवेदक रामलाल मीणा को कहा कि आरसी यहां आई है, आकर ले जाओ। रामलाल बाइक पर डिग्गी गए और वहां के डाक घर से आरसी लेकर आए। रामलाल ने बताया कि आरसी नवीनीकरण का आवेदन जयपुर आरटीओ झालाना कार्यालय में किया था। पता कल्याण नगर, टोंक रोड सांगानेर लिखा था।
बोला... यहां आओ और ले जाओ
आवेदन झालाना स्थित कार्यालय में किया और पता कल्याण नगर, टोंक रोड सांगानेर लिखा था।
आरटीओ अधिकारियों ने बताई यह समस्या
ट्रेकिंग सिस्टम काम नहीं करता, जिसे 24 घंटे में शुरू करने का आश्वासन दिया
ग्रामीण इलाकों में डाक समय पर नहीं पहुंचती, डाकियाओं को पाबंद करेंगे
लाइसेंस के नाम बदले जा रहे, इस पर डाक कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे
...इधर आरटीओ के बाहर एजेंटों का प्रदर्शन
डाक योजना में आ रही खामियों और लोगों की परेशनी पर गुरूवार को आरटीओ के गेट पर एजेंटों प्रदर्शन किया। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद जनमोर्चा जयपुर शहर और जनमोर्चा ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों सहित एजेंट दोपहर एक बजे आरटीओ में एकत्र हुए।
- डाक योजना में आ रही खामियों को दूर करने के लिए ही डाक अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें आ रही खामियों को सुधारने और तालमेल बिठाकर काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सामने आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा।
राजेन्द्र वर्मा, आरटीओ जयपुर
Updated on:
30 Aug 2019 11:43 am
Published on:
30 Aug 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
