
सात साल की बलात्कार पीड़िता से मिले परिवहन मंत्री, बोले— अपराधियों को नहीं बक्शा जाएगा
जयपुर। जयपुर के शास्त्रीनगर में बीते सोमवार सात साल की बच्ची से रेप ( minor rape in jaipur ) के बाद आज परिवहन मंत्री ( Rajasthan Transport Minister ) ने जेकेलोन अस्पताल में मुलाकात की। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( pratap singh khachariyawas ) ने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। मेरी अपील है कि जनता अफवाहों पर ध्यान ना दे। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा सजा दी जाएगी। अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख़्शा जाएगा।
उधर, शास्त्रीनगर इलाके में इस वारदात के बाद हंगामा बढ़ गया। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। यहां फिलहाल एहतियातन बाजार बंद करवाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि शास्त्रीनगर थाना इलाके में सोमवार शाम पापा का दोस्त बनकर आए एक बाइक सवार युवक ने सात साल की मासूम को अगवा कर लिया। इसके बाद नाले में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी ( minor rape in jaipur ) की और करीब दो घंटे बाद लहूलुहान हालत में घर के बाहर फेंक कर चला गया। जख्मी नाबालिग ( jaipur crime news ) को पहले कावंटिया अस्पताल और हालत नाजुक होने पर जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है।
कॉलोनी में बच्ची के साथ दरिंदगी ( minor rape in rajasthan ) की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग कांवटिया अस्पताल के बाहर जमा हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आसपास के थानों से जाब्ता और आरएसी से बटालियन बुलानी पड़ी। भीड़ आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। जिन्हें पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे घर बाहर खेल रही सात साल की नाबालिग को बेरिया बस्ती से बाइक सवार युवक पिता का दोस्त बनकर अगवा कर ले गया। अमानीशाह नाले के पास ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। करीब 2 घंटे बाद बच्ची को वापस घर के बाहर पटक कर चला गया। परिजनों ने बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
Updated on:
02 Jul 2019 02:15 pm
Published on:
02 Jul 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
