जयपुर। शहर की ग्रीनरी (Greenry in city) में अब ग्राउंड वाटर (Ground water) का नहीं, बल्कि ट्रीटेड वाटर (Treated Water) का उपयोग किया जाएगा। अब तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से निकलने वाले पानी का उपयोग सेंट्रल पार्क (Central Park) सहित चुनिंदा पार्कों (Parks) में ही किया जा रहा है, लेकिन आने कुछ महीनों में शहर के ज्यादातर पार्कों में ट्रीटेड पानी ही पेड़ पौधों को दिया जाएगा।
यहां ट्रीटेड वाटर से हो रही सिंचाई
-सेंट्रल पार्क
-जवाहर सर्कल
-रामनिवास बाग
(यहां जेडीए ने पानी स्टोरेज टैंक बना रखे हैं और एसपीटी के शोधित पानी पेड़ पौधों में दिया जाता है।)