26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबबंदी समर्थकों ने गुरुशरण छाबड़ा को दी श्रद्धांजलि- तो पूनम छाबड़ा के नेतृत्व पर कही ये बात

शराबबंदी आंदोलन के प्रणेता पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की द्वितीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Punit Kumar

Nov 03, 2017

Poonam Ankur Chhabra

प्रदेश में सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन के प्रणेता पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की द्वितीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तो वहीं इस सभा का आयोजन उनकी पुत्रवधु स्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय संयोजक पूनम अंकुर छाबड़ा के मालवीय नगर स्थित निवास पर रखा गया। जहां जयपुर के अलावा प्रदेशभर से शराबबंदी समर्थकों अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और गुरुशरण छाबड़ा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शराबबंदी आंदोलन को समर्थन की बात..

इस दौरान प्रदेशभर से आए शराबबंदी समर्थको ने कहा कि शहीद गुरुशरण छाबड़ा के द्वारा कई बार अनशन और आंदोलन के कारण तत्कालीन सरकार ने शराबबंदी को लेकर चुनाव प्रक्रिया कानून बनवाया था। अपने वार्ड को शराब मुक्त करने का जो कानूनी प्रक्रिया थी, उसे वर्तमान सरकार बन्द करना चाहती है, जो कि शहीद गुरुशरण छाबड़ा की शहादत का अपमान होगा। अगर ऐसा होता है तो हम पूनम अंकुर छाबड़ा जी के नेतृत्व में अपनी ताकत के साथ आंदोलन को तेज करेंगे। साथ ही आगामी उपचुनावों में सरकार इस रवैया का जमकर विरोध करेंगे।

शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार का रवैया...

जबकि पूर्व विधानसभा अधय्क्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि शराब अपराधों की जननि है। इससे न केवल घर बर्बाद हो रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी इस लत का शिकार होकर बे-मौत का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि गुरुशरण छाबड़ा शराबबंदी की मांग को लेकर अपना बलिदान देकर प्रदेश में मिसाल बन गए हैं। छाबड़ा की यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, क्योंकि उनकी पुत्रवधू पूनम छाबड़ा ने इस आंदोलन को गति प्रदान की है। साथ ही समर्थकों ने कहा कि शराब बंदी के लिए शामिल हुए गुरुशरण छाबड़ा की शहादत को दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सरकार अब तक उनके साथ हुए समझौतों को लागू नहीं कर रही है। सरकार ना-नुकूर की स्थिति में है। जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन्होंने ने श्रद्धांजलि सभा में लिया हिस्सा...

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में दीपक जग्गा, सवाई सिंह, आम आदमी पार्टी से नीलाम क्रांति, आसिफ़, पवन जैन, रमाकांत गोस्वामी, रतिराम, विशाल आदि मौजूद रहे। साथ ही प्रदेश में सीकर, दौसा, करौली, बीकानेर , नारायणपुर, बानसूर आदि जिलों में भी छाबड़ा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई और प्रदेश में शराबबंदी के लिए कामना की गई।