16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west bengali: अब तृणमूल विधायक ने जताया माफिया से जान पर खतरा

राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने ही अपनी जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए पुलिस से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
अब तृणमूल विधायक ने जताया माफिया से जान पर खतरा

बारुईपुर पुलिस

कोलकाता. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने ही अपनी जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए पुलिस से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बासंती विधायक श्यामल मंडल ने बारुईपुर जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इलाके के दौरे में उनके आसपास संदिग्ध लोगों की मौजूदगी रहती है। इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।
इससे पहले मंडल ममता मंत्रिमंडल का हिस्सा थे और उन्होंने राज्य के सुंदरवन मामलों और सिंचाई और जलमार्ग मंत्री के रूप में कार्य किया था।

मिट्टी माफिया, अवैध वसूली वालों से खतरा

विधायक श्यामल मंडल के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले के बड़े इलाके में मिट्टी माफिया और अवैध वसूली करने वालों की ज्यादती बढ़ गई है। वे इन तत्वों का विरोध करते हैं। कई बार उन्होंने ऐसे लोगों की शिकायत की है। इसलिए उन्हें जान को खतरा है। पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अपने क्षेत्र में दौरा करना पड़ता है। जान से मारने की मिल रही धमकियों के कारण वे अपने क्षेत्र में असहाय महसूस कर रहे हैं।

अवैध हथियार जमा करने को कहा

उनके विधानसभा क्षेत्र की फूलमलंचा ग्राम पंचायत में हुए विस्फोट की घटना को याद करते हुए तृणमूल विधायक ने कहा कि उन्होंने जनसभा में लोगों से कहा था कि वे अवैध आग्नेयास्त्रों और विस्फोटक जमा कर दें। लेकिन किसी ने भी अवैध हथियार, बम जमा नहीं कराए हैं।

भस्मासुर हो गए हैं माफिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस माफिया के सहारे तृणमूल कांग्रेस राज्य की सत्ता में आई है वह अब भस्मासुर का रूप ले चुका है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी के विधायक ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा।

प्रशासन करेगा कार्रवाई

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेन्दु शेखर राय ने कहा कि यदि विधायक को अपनी सुरक्षा में कमी महसूस हो रही है तो उन्हें प्रशासन को इसकी खबर करनी चाहिए। प्रशासन निश्चित ही उनकी चिंता का समाधान करेगा। जहां तक उन्हें पता है विधायक की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी पहले से ही तैनात हैं।