
पुलिस ने झालाना श्मशान के सामने खटीकों के मोहल्ले में सुमन और उसके मासूम बेटे जिव्यांश व हव्यांश की हत्या करने वाले पड़ोसी शिवप्रताप तोमर को शुक्रवार रात को हिरासत में ले लिया। तीन दिन से पुलिस आरोपी की तलाश में जयपुर और बाहर कई स्थानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी ने भागने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड कर पुलिस को चुनौती दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का अकाउंट उत्तर प्रदेश से ऑपरेट किया गया है। उत्तर प्रदेश में अकाउंट ऑपरेट करने व इंटरनेट के संबंध में कुछ स्थानों पर दबिश दी गई। बताते हैं कि पुलिस को सोशल मीडिया और तकनीकी आधार पर आरोपी शिवप्रताप तोमर के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई व डीसीपी ज्ञानचंद यादव आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही टीमों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने हत्या की साजिश रचने के साथ वारदात के बाद छिपने के ठिकानों की तस्दीक कर रखी थी। आरोपी शिवप्रताप ने पड़ोसी लक्ष्मण बिष्ट की 23 वर्षीय पत्नी सुमन व पांच वर्षीय बेटे जिव्यांश व दो वर्षीय हव्यांश की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी को जयपुर लाकर घटना स्थल पर मिली पिस्टल और हत्या के संबंध में पूछताछ करेगी।
Published on:
02 Dec 2023 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
