25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर का वह बाजार, जहां खरीदारी के लिए उमड़ती है महिलाओं की भीड़

Jaipur Famous Market : जयपुर अपनी सुंदरता व ऐतिहासिक धरोहरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां के लोगों द्वारा बनाई गई चीजें भी दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है।

2 min read
Google source verification
chardeevari_bajaar_jaipur.jpg

जयपुर में कई बाजारें हैं जो अपनी विभिन्न विशेषताओं को लेकर लोगों के बीच फेमस है। हैंडीकॉफ्ट की वस्तुओं के लिए जयपुर का जोहरी बाजार, कपड़े व सजावटी समानों के लिए बापू बाजार की लोकप्रियता स्थानीय और पर्यटकों के बीच बेहद ही अधिक है।

tripolia_market_jaipur_02.jpg

ऐेसे ही बाजार है चारदीवारी बाजार में स्थित त्रिपोलिया बाजार जो महिलाओं के बीच मनिहार संबंधी वस्तुओं के लिए फेमस है। यहां की लाख की चूड़ियां और कंगन दुनियाभर में मशहूर हैं।

tripolia_market_jaipur_03.jpg

बाजार की गली में हर तरफ कंगन ही कंगन दिखाई देते हैं। यहां 100 वर्षों से भी अधिक पुरानी अनेकों दुकानें हैं, जहां पीढ़ियों से लोग लाख के कंगन बनाने का कारोबार करते हैं।

tripolia_market_jaipur_04.jpg

यहां के दुकानों के कंगन व चूडियों के डिजाइन, कलर व उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी मानी जाती है। यहां लाख के कंगन बिल्कुल ताज़ा रूप में आंखों के सामने तैयार किया जाते हैं।

tripolia_market_jaipur_01.jpg

दुकानदार बताते हैं कि इस बाजार में दुनियाभर की महिलाएं दूर-दूर से कंगन खरीदने आती हैं और हम उनके पंसद और डिजाइन के हिसाब से कंगन तैयार करते हैं, जो उन्हें खूब पसंद आते हैं।