scriptTriveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड | Triveni river is in full spate, will it be able to break its own record of 25 August | Patrika News
जयपुर

Triveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड

Triveni River : त्रिवेणी का गेज 4.20 को छू गया है। लेकिन 25 अगस्त को त्रिवेणी 4.30 मीटर तक अब तक सर्वाधिक गेज के साथ बही थी।

जयपुरSep 05, 2024 / 11:09 am

rajesh dixit

जयपुुर। बीसलपुर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी एक बार फिर अपने ही रेकार्ड तो तोडऩे को तैयार हो रही है। त्रिवेणी नदी का गेज इस समय 4.20 मीटर को छू गया है। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक बहुत तेज हो गई है। जिस रफ्तार से बांध में पानी आ रहा है, यही रफ्तार अगले 24 घंटे तक रही तो शुक्रवार दोपहर बाद बांध के गेट खोलने के पूरे चांस बन जाएंगे।
यह भी पढें : Bisalpur Dam 5 September Latest Update: इंतजार खत्म, मात्र 37 सेंटीमीटर खाली, अब कभी भी बज सकता है सायरन

ठीक 11 दिन बाद वहीं रफ्तार, वही आवक
त्रिवेणी नदी में पिछली बार 25 अगस्त को रेकॉर्ड तोड़ पानी आया था। 25 अगस्त को शाम छह बजे बाद त्रिवेणी का गेज 4.30 मीटर को छू गया था। उस समय भी मानसून सक्रिय था। इसके बाद त्रिवेणी ने 5 सितम्बर को यही रेकॉर्ड बनाया है। शुक्रवार सुबह दस बजे तक त्रिवेणी 4.20 मीटर को छू रही है। त्रिवेणी की रफ्तार, मानसून की सक्रियता और आस-पास के क्षेत्र में बारिश के चलते उम्मीद है कि नदी अपना ही रेकॉर्ड तोड़ देगी।
त्रिवेणी की यह रही रफ्तार-जानें एक नजर में
25 अगस्त-4.30 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सिम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर (सुबह दस बजे तक)

यह भी पढें : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

Hindi News/ Jaipur / Triveni River 5 September Latest Update:: त्रिवेणी नदी पूरे उफान पर, क्या तोड़ पाएगी 25 अगस्त का अपना ही रेकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो