जयपुर. रेनवाल के पास बांडी नदी में जमीन के 5 मीटर नीचे से गुजर रही लाइन की स्कोर वॉल्व की कनेक्टिंग लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे से 6 घंटे का ‘परेशानी का शटडाउन’ लिया जाएगा। जलदाय इंजीनियरों ने दावा किया है कि शहर में शाम की सप्लाई बाधित रहेगी और शुक्रवार सुबह से पूरे शहर में सप्लाई सुचारू रूप से होगी।