scriptचंद्रावती पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरा ट्रक,तीन की मौत | Truck falls uncontrolled from Chandravati bridge, three killed | Patrika News

चंद्रावती पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरा ट्रक,तीन की मौत

locationजयपुरPublished: Dec 29, 2019 10:15:54 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

सिरोही के आबूरोड की घटना,मृतकों में किसान दादा पोता शामिल

truck-falls-uncontrolled-from-chandravati-bridge-three-killed

truck-falls-uncontrolled-from-chandravati-bridge-three-killed


जयपुर
सिरोही के आबूरोड पर आज सुबह दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा फोरलेन हाईवे पर स्थित चंद्रावती पुल पर हुआ। जहां पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। जिससे ट्रक में सवार किसान दादा पोता सहित तीन की मौत हो गई। वहीं एक वयक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची रीको थाना पुलिस का मानना है कि किसी को बचाने के चक्कर में या फिर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक करीब दस फीट नीचे पुलिया के नीचे अनियंत्रित होकर गिर गया। ट्रक में मूंग के बोरे भरे हुए थे। किसान इसे बेचने के लिए गुजरात लेकर जा रहे थे। ट्रक के नीचे गिरने से इसमें सवार किसान ट्रक के नीचे दब गए। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी कल्याणमल मीणा व माउंट आबू उपअधीक्षक प्रवीण सेन ने मौका मुआयना किया। वहीं एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी हैं। पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ वह इसके कारण पता करने में जुटी हैं। फिलहाल तीन मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया है। जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिजनों के आने पर उन्हें शव सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि गनीमत रही कि हादसा सुबह होने से पुलिया के नीचे ज्यादा ट्रैफिक नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो