
--
जयपुर। टोंक रोड स्थित सांगानेर पुलिया पर मंगलवार दोपहर को एक ट्रक पलट गया। चावल की बोरियों से भरा ट्रक बूंदी से दिल्ली जा रहा था। शुक्र रहा कि जब ट्रक अनियंत्रित हुआ तब पुलिया से नीचे नहीं गिरा और वहीं पर पलटी खा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पलटने के बाद पुलिया के ऊपर बोरियों का ढेर लग गया। दुर्घटना पूर्व थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ था। ट्रक पलटने के कारण सडक़ पर जाम लग गया। यातायात पुलिस ने टोंक से आ रहे यातायात को पुलिया से रोककर के नीचे से आगे बढ़ाया। ट्रक चालक नसीदाबाद निवासी महावीर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि ट्रक में पट्टे टूटने के कारण अचानक हादसा हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को मौके से हटाया, जबकि देररात तक चावल की बोरियों को दूसरे ट्रक में डालने का काम जारी रहा।
Published on:
03 Jun 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
