16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चावल की बोरियों से भरा ट्रक पलटा

— मंगलवार दोपहर को सांगानेर पुलिया पर हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abrar Ahmad

Jun 03, 2020

4_1.jpg

--

जयपुर। टोंक रोड स्थित सांगानेर पुलिया पर मंगलवार दोपहर को एक ट्रक पलट गया। चावल की बोरियों से भरा ट्रक बूंदी से दिल्ली जा रहा था। शुक्र रहा कि जब ट्रक अनियंत्रित हुआ तब पुलिया से नीचे नहीं गिरा और वहीं पर पलटी खा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पलटने के बाद पुलिया के ऊपर बोरियों का ढेर लग गया। दुर्घटना पूर्व थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ था। ट्रक पलटने के कारण सडक़ पर जाम लग गया। यातायात पुलिस ने टोंक से आ रहे यातायात को पुलिया से रोककर के नीचे से आगे बढ़ाया। ट्रक चालक नसीदाबाद निवासी महावीर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि ट्रक में पट्टे टूटने के कारण अचानक हादसा हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को मौके से हटाया, जबकि देररात तक चावल की बोरियों को दूसरे ट्रक में डालने का काम जारी रहा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग