
'हर आंगन में महके तुलसी', इसी ध्येय के साथ जयपुर की इस संस्थान ने पौधे बांटने का उठाया बीड़ा, देखें वीडियो
जयपुर। राजधानी जयपुर में हरियाली को बढ़ावा देने को लेकर तुलसी (Tulsi Plant) के पौधों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही तुलसी के पौधे के फायदे भी बताए जा रहे हैं। दरअसल, बाबा बालकनाथ सेवा संस्थान ने घर-घर तुलसी के पौधे को (Tulsi Plant) पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। संस्थान की ओर से 'घर घर तुलसी, हर घर तुलसी' अभियान चलाया जा रहा है। श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में मुख्य संरक्षक बालमुकुंद आचार्य के सान्निध्य में 501 तुलसी के पौधों (Tulsi Plant) का वितरण किया गया।
आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। हर घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) हो और रोजाना उसकी पूजा—अर्चना हो, इसको लेकर सावन में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) का वितरण किया जा रहा है। तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) घर में लगाने से सकारात्मकता आती है। साथ ही इसके आयुर्वेदिक गुण होने से निरंतर उपयोग करने से सेहतमंद भी रहते हैं।
गौ माता की सेवा कर कमाया पुण्य
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता, मेंबर रजनी दिनेश माथुर, नवल किशोर गुप्ता, संदीप माथुर, नम्रता माथुर,घनश्याम मुलानी, रेखा गोयल, टीना सरिया, राहुल मोठडिया, विनोद जैन, पीयूष शाह, अनीता गुप्ता, कीर्ति माथुर, शनाया शर्मा, कविता पंजवानी, जया मनराल, दिव्या सिंह, कृतिका गुप्ता, सुभाष शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। तुलसी वितरण के साथ ही संस्थान के सदस्यों ने हाथोज धाम गौशाला जाकर गौ माता की सेवा कर पुण्य कमाया।
Published on:
12 Jul 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
