18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरशाही में फिर फेरबदल, 24 आऱएएस के तबादले, 16 मंत्रियों को मिले विशिष्ठ सहायक और निजी सचिव

-रामरतन सौंकरिया और राजकुमार सिंह को लगाया मुख्यमंत्री का ओएसडी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ललित कुमार को हटाकर बीज निगम का प्रबंध निदेशक लगाया, आरएएस अधिकारी जय प्रकाश नारायण, हेमेंद्र नागर मुख्यमंत्री के उपसचिव और अंजू राजपाल व ओम प्रकाश बुनकर संयुक्त सचिव

2 min read
Google source verification
secritrate.jpg

जयपुर। लंबे समय विशिष्ठ सहायकों और निजी सचिवों का इंतजार में बैठे भजन लाल सरकार के मंत्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को 24 आऱएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इनमें 16 आरएएस अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें मंत्रियों का विशिष्ठ सहायक और निजी सचिव लगाया गया है। जिनमें 12 विशिष्ठ सचिव और 4 निजी सचिव हैं।

वहीं वन विभाग में संयुक्त सचिव अंजू राजपाल और आबकारी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश बुनकर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रामरतन सौंकरिया और राजकुमार सिंह को मुख्यमंत्री का ओएसडी लगाया गया है।

सीएम भजन लाल के संयुक्त सचिव ललित कुमार को हटाकर उन्हें बीज निगम का प्रबंध निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। बाड़मेर के एडीएम हेमेंद्र नागर और राजस्व विभाग में उपसचिव जय प्रकाश नारायण को सीएम का उपसचिव लगाया गया है। इसके अलावा ओम प्रकाश मीणा को सहायक कलक्टर (मुख्यालय) भरतपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं भारतीय वन सेवा की अधिकारी टी.जे. कविथा को मुख्यमंत्री का प्रमुख विशेषाधिकारी लगाया गया है।

चार मंत्रियों को मिले निजी सचिव
आरएएस अधिकारी कालूराम खौड़ को मंत्री हेमंत मीणा, भास्करबिश्नोई को संजय शर्मा, राजेंद्र सिंह डांगा को मंजू बाघमार और रोहित कुमार को मंत्री विजय सिंह का निजी सचिव लगाया गया है।

- ललित कुमार---- प्रबंध निदेशक बीज निगम
-अंजू राजपाल------संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
-जय नारायण मीणा--- विशिष्ठ सहायक, मंत्री मदन दिलावर
-नरेश कुमार मालव---- विशिष्ठ सहायक, मंत्री अविनाश गहलोत
-ओम प्रकाश बुनकर---- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
-राजपाल सिंह-----------विशिष्ठ सहायक, मंत्री के.के. विश्नोई
- ओम प्रकाश पंचम-------- विशिष्ठ सहायक, मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म
- रामरतन सौंकरिया-------- विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री
राकेश कुमार--------------- विशिष्ठ सहायक, ओटाराम देवासी
-राजकुमार सिंह-------------- विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री
-भगवत सिंह राठौड़----------- विशिष्ठ सहायक, मंत्री बाबू लाल खराड़ी
-जय प्रकाश नारायण------------ उप सचिव, मुख्यमंत्री
-संजय कुमार---------------------विशिष्ठ सहायक, मंत्री जोगाराम पटेल
-हेमेंद्र नागर----------------------- उपसचिव, मुख्यमंत्री
-राजेंद्र अग्रवाल------------------- विशिष्ठ सहायक, मंत्री सुरेश सिंह रावत
-शैलेष सुराणा------------------ विशिष्ठ सहायक, मंत्री सुमित गोदारा
-सूरज सिंह नेगी--------------- विशिष्ठ सहायक, मंत्री गौतम कुमार
-मुरारीलाल शर्मा--------------- विशिष्ठ सहायक, मंत्री झाबर सिंह खर्रा
-चंदन दुबे--------------------विशिष्ठ सहायक, मंत्री जोराराम कुमावत
-कालूराम खौड़-------------- निजी सचिव, मंत्री हेमंत मीणा
-भास्कर बिश्नोई--------------- निजी सचिव, मंत्री संजय शर्मा
-राजेंद्र सिंह डांगा-------------निजी सचिव, मंत्री मंजू बाघमार
-रोहित कुमार---------------- निजी सचिव मंत्री विजय सिंह
-ओम प्रकाश मीणा------------- सहायक कलक्टर, (मुख्यालय) भरतपुर

वीडियो देखेंः- Haldwani Violence Updates: ये है Haldwani Violence के असली जिम्मेदार