26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल छोड़िए, राजस्थान में ये चल रहा दिलचस्प ‘पॉलिटिकल मुकाबला’, चुनाव से पहले देखें नतीजे!

- राजस्थान के नेताओं के बीच 'ट्विटर मुकाबला', फ़ॉलोअर्स की रेस में पहले नंबर पर वसुंधरा राजे, टॉप-3 की दौड़- गहलोत-पायलट से कहीं आगे वसुंधरा, 5 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा छूने जा रहीं पूर्व सीएम, गहलोत दूसरे तो पायलट तीसरे नंबर पर, राज्यवर्धन-बेनीवाल भी मिलियन फ़ॉलोअर्स 'कुनबे' में शामिल  

2 min read
Google source verification
Twitter Followers Race in Rajasthan Vasundhara Gehlot Pilot ranking

जयपुर।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लू टिक की खींचतान के बीच इस प्लेटफॉर्म पर राजस्थान के नेताओं की स्थिति दिलचस्प बनी हुई है। फ़ॉलोअर्स को आधार मानकर प्रदेश के टॉप-3 नेताओं की रैंकिंग निकाली जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अव्वल साबित हो रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तीसरे पायदान पर हैं।

5 मिलियन 'कुनबे' में शामिल होंगी राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोअर्स की दौड़ में राजस्थान के तमाम नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कहीं आगे निकली हुई हैं। राजे के ट्विटर अकाउंट पर फिलहाल 4.9 फ़ॉलोअर्स हैं और वे जल्द ही 5 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा छूने जा रही हैं। अब तक ऐसी अनूठी 'डिजिटल उपलब्धि' राजस्थान के किसी शख्सियत ने हासिल नहीं की है।

गहलोत-पायलट के बीच मुकाबला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट में सियासी अदावत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इधर इन दोनों नेताओं के बीच ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी मुकाबला ज़बरदस्त और दिलचस्प बना हुआ है। दरअसल, फ़ॉलोअर्स के मुकाबले में सीएम गहलोत 4.6 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सचिन पायलट ही बने हुए हैं। पायलट के पास फिलहाल 4.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं।

राज्यवर्धन-बेनीवाल भी दौड़ में
राजस्थान के टॉप ट्विटर फ़ॉलोअर्स की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हैं। दोनों नेताओं के फ़ॉलोअर्स एक मिलियन से ज़्यादा हैं। राज्यवर्धन के जहां 1.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, तो वहीं हनुमान बेनीवाल ने भी हाल ही में 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है।

एक-दूसरे को फॉलो करते हैं गहलोत-पायलट
गहलोत-पायलट के बीच भले ही अंदरूनी अदावत का मामला खुलकर सामने आया हुआ है, लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दोनों नेता एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। गहलोत का ट्विटर जहां 107 लोगों को फॉलो करता है, वहीं पायलट 98 लोगों को फॉलो करते हैं।

वसुंधरा नहीं करतीं गहलोत-पायलट को फॉलो
ट्विटर पर दिलचस्प पहलू एक ये भी है कि वसुंधरा राजे ना ही अशोक गहलोत को फॉलो करतीं हैं और ना ही सचिन पायलट को। जबकि गहलोत-पायलट के सामने वसुंधरा सबसे ज़्यादा 247 लोगों को फॉलो करती हैं।

फ्री 'ब्लू टिक' के हकदार बने नेता
ट्विटर मालिक एलन मस्क ने बीते दिनों अपने पूर्व के आदेश पर यू-टर्न लेते हुए एक मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स के ख़ास लोगों को 'ब्लू टिक' वापस किये हैं। इसके चलते अब राजस्थान के एक मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाले नेता भी 'फ्री ब्लू टिक' के हकदार हो गए हैं। इससे पहले ट्विटर ने सीएम गहलोत से ब्लू टिक बैज छीन लिया था, जिसे अब लौटा दिया गया है।