
जयपुर। राजधानी जयपुर में एलआईसी भवन से सोडाला जंक्शन तक 250 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड रोड के उद्घाटन को लेकर अब सियासत भी तेज होने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जहां एलिवेटेड रोड के लिए जअपनी सरकार को श्रेय देने के साथ काम में देरी को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए और निशाना साधा।
जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावासने ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर को निशाने पर लिया, दोनों के बीच हुए ट्विटर वॉर को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा "खैर देर आए दुरुस्त आए"
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "खैर देर आए दुरुस्त आए" मैं जयपुर वासियों को इस एलिवेटेड निर्माण की बधाई देती हूं, खुशी है कि अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी सब्जी मंडी पहुंचने में पहले जहां 25 मिनट का समय लगता था वो सफर अब 10 मिनट का रह गया है।
वसुंधरा राजे ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि जयपुर में हवा सड़क -सोडाला एलिवेटेड रोड का काम हमारी भाजपा सरकार ने साल 2016 में शुरू किया था, जिसे 2019 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार की शिथिल कार्यशैली के कारण काम पूरा होने में विलंब हुआ।
खाचरियावास ने ट्वीट करके दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से गहलोत सरकार पर एलिवेटेड रोड के काम में देरी करने को लेकर उठाए गए सवालों का मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया। खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी सरकार ने जिस कंपनी को एलिवेटेड रोड बनाने का ठेका दिया था वो कंपनी बैंक करप्ट निकली।
बड़ी मुश्किल से उनसे पीछा छुड़ाकर गहलोत सरकार ने एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया। आप की सरकार ने वहां पर 5 फ़ीसदी काम किया था, हमने 95 फ़ीसदी काम किया। हमारा एलिवेटेड मॉडल आपसे कहीं गुना बेहतर है। खाचरियावास ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भ्रमित करने की बजाए गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करनी चाहिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को अंबेडकर सर्किल से सोडाला जंक्शन तक एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था और उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ एलिवेटेड रोड का अवलोकन भी किया था।
वीडियो देखेंः- भाजपा के झूठ के आगे नहीं झुकेंगे : प्रताप सिंह खाचरियावास
Published on:
08 Oct 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
