
स्मैक बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार
शहर में स्मैक और गांजा बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस आए दिन तस्करों को पकड़कर कार्रवाई कर रही हैं। गलता गेट थाना पुलिस ने स्मैक बेचने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और स्मैक बिक्री के रुपए बरामद किए हैं। उधर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं। पुलिस ने स्मैक बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद अली (26) पुत्र नजरूल इस्लाम रीछ बन्दर बस्ती, दिल्ली बाईपास रोड गलता गेट का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध स्मैक जब्त की है, और स्मैक बिक्री के 1100 रुपए जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से स्मैक और ब्रिकी के रुपये बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद अरशद उर्फ कुता काटू निवासी सुभाष चैक हाल जयसिंहपुरा खोर को मुखबिर की सूचना पर मानपुर सड़वा दिल्ली रोड से गिरफ्तार कर उसके पास से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और स्मैक ब्रिकी के एक लाख 12 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 926 प्रकरण दर्ज, 1179 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी हैं।
Published on:
21 Jan 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
