
टैक्स कंसल्टेंट के दफ्तर से ढाई लाख रुपए चोरी
राजधानी जयपुर में पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए शातिर नकबजनों ने टैक्स कंसल्टेंट के दफ्तर को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी पार की है । घटना विधायकपुरी थाना इलाके की पॉश कॉलोनी मिशन कंपाउड की है । जहां शातिर चोर मिशन कंपाउड की एक बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल पर टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव महेंद्र कुमार मोदी के दफ्तर में घुसे । नकबजनों ने टैक्स कंसल्टेंट के दफ्तर का ताला तोड़ा और केबिनों को खंगालते हुए उनमें रखे करीब ढ़ाई लाख रूप्ए की नकदी लेकर फरार हो गए । सुबह दफ्तर को ताला टूटा देख कर्मचारियों ने टैक्स कंसल्टेंट महेंद्र कुमार मोदी को सूचना दी । सूचना पर पहुॅची पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी उठाए । पुलिस ने शातिर नकबजनों को पकड़ने के लिए दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेल खंगाले । जहां सीसीटीवी कैमरों में दो युवक दफ्तर के भीतर घुसकर नकदी निकालते हुए साफ नजर आए । फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकबजनों की तलाश कर रही है ।
Published on:
30 Nov 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
