16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डमी टाईमर बम भिजवाकर धमकी देने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार

डमी टाईमर बम और धमकी भरा पत्र बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 15, 2021

डमी टाईमर बम भिजवाकर धमकी देने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार

डमी टाईमर बम भिजवाकर धमकी देने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार

जवाहर नगर थाना पुलिस ने डमी टाइमर बम भिजवा कर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से डमी टाईमर बम और धमकी भरा पत्र बरामद किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चार दरवाजा सुभाष चौक निवासी अनीश अहमद और सुहालिया को पकड़ा हैं। धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि व्यापारी विभू गुप्ता के यहाँ पर काम करने वाला उसी का कर्मचारी अनीस अहमद और उसकी एक महिला मित्र निकली। पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी और तकनीकी टीम के आधार पर गिरफ्तार किया है।.पुलिस के मुताबिक अनीस और सुहालिया पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था।.कर्जा उतारने के लिए दोनों आरोपियों ने एक घिनोनी और सनसनी फैलाने वाली साजिश रची। इसके चलते आरोपी ने यूट्यूब के जरिए अपने ही मालिक को डराकर दस लाख ऐठने का एक धमकी भरा पत्र डमी टाइमर बम के जरिए भेजा। आरोपी ने यह डमी टाइमर बम एक ई रिक्शा चालक के मार्फत भेजा।.लेकिन व्यापारी बोक्स लेने से मना कर दिया था और इसे फेंक दिया था।.बाद में बीडीएस टीम की मदद से डमी बम को डिफ्यूज किया। बाद में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।