
डमी टाईमर बम भिजवाकर धमकी देने के मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार
जवाहर नगर थाना पुलिस ने डमी टाइमर बम भिजवा कर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में एक महिला सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से डमी टाईमर बम और धमकी भरा पत्र बरामद किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चार दरवाजा सुभाष चौक निवासी अनीश अहमद और सुहालिया को पकड़ा हैं। धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि व्यापारी विभू गुप्ता के यहाँ पर काम करने वाला उसी का कर्मचारी अनीस अहमद और उसकी एक महिला मित्र निकली। पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी और तकनीकी टीम के आधार पर गिरफ्तार किया है।.पुलिस के मुताबिक अनीस और सुहालिया पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था।.कर्जा उतारने के लिए दोनों आरोपियों ने एक घिनोनी और सनसनी फैलाने वाली साजिश रची। इसके चलते आरोपी ने यूट्यूब के जरिए अपने ही मालिक को डराकर दस लाख ऐठने का एक धमकी भरा पत्र डमी टाइमर बम के जरिए भेजा। आरोपी ने यह डमी टाइमर बम एक ई रिक्शा चालक के मार्फत भेजा।.लेकिन व्यापारी बोक्स लेने से मना कर दिया था और इसे फेंक दिया था।.बाद में बीडीएस टीम की मदद से डमी बम को डिफ्यूज किया। बाद में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
15 Nov 2021 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
