12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

income tax raid: राजस्थान के दो बड़े कारोबारी समूह पर कसा शिकंजा, 46 जगह आईटी छापे

राजस्थान के दो बड़े कारोबारी समूह ( business groups ) तिरुपति समूह और बाबा ग्रुप के जयपुर सहित 43 ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई आयकर विभाग ( Income Tax department' ) कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। विभाग ने अब तक 4 करोड़ रुपए की नगदी बरामद ( police recovered cash ) कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
income tax raid: राजस्थान के दो बड़े कारोबारी समूह पर कसा शिकंजा, 46 जगह आईटी छापे

income tax raid: राजस्थान के दो बड़े कारोबारी समूह पर कसा शिकंजा, 46 जगह आईटी छापे

राजस्थान के दो बड़े कारोबारी समूह ( business groups ) तिरुपति समूह और बाबा ग्रुप के जयपुर सहित 43 ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई आयकर विभाग ( Income Tax department' ) कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। विभाग ने अब तक 4 करोड़ रुपए की नगदी बरामद ( police recovered cash ) कर ली है। इसके साथ ही करोड़ो रुपए की गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी का भी आंकलन किया जा रहा है। आयकर विभाग छापे में सामने आए लॉकर्स को भी खुलने की तैयारी कर रहा है, जिसमें भारी मात्रा में जमीन और शेयर बाजार में निवेश के दस्तावेजों के मिलने की आशंका है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने तक करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर हो सकती है। आपको बता दे कि दोनों समूह का मार्बल और मिनरल का कारोबार है। आयकर विभाग को काफी समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। विभाग ने किशनगढ़ की मार्बल एरिया, लक्ष्मी नारायण विहार, राजहंस कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर सहित कई जगह पर पड़ताल शुरू की है।

वहीं, अजमेर के केकड़ी में आवास, होटल और कार्यालय आदि में कागजात व लेनदेन की पड़ताल के साथ-साथ सावर माइंस पर भी टीम ने सर्च किया गया था। आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्रवाई में आयकर अधिकारी सहित 300 पुलिसकर्मी शामिल है। किशनगढ़ में तो छापे पड़ते ही कई कारोबारी भूमिगत हो गए, वहीं अधिकांश एक दूसरे से फोन के जरिए संपर्क में रहे। आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई के लिए सुबह 5.00 बजे का समय चुना, ताकि आसानी से कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।