राजस्व, पर्यटन, शिक्षा, कला संस्कृति, उद्योग विभाग से जुड़े सवाल, आज फिर होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक
जयपुर। 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज फिर प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रश्नकाल होगा। प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल लगे हैं। प्रमुख रूप से राजस्व, पर्यटन, शिक्षा, कला संस्कृति, उद्योग विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। सदन में आज दो संशोधन विधेयक भी चर्चा के बाद पारित किए जाएंगे।
दऱअसल आज सदन में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2020को लेकर सदन में चर्चा होगी, पक्ष-विपक्ष के सदस्य संशोधन विधेयक पर अपने विचार रखेंगे और उसके बाद सदन में इस बिल को पारित कराया जाएगा।
इसके अलावा राजस्थान कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2022 पर भी सदन में चर्चा होगी। पक्ष- विपक्ष के सदस्य बिल पर अपने विचार रखेंगे और उसके बाद ध्वनि मत से बिल को पारित कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आज फिर कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। बताया जाता है कि शाम 6 बजे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी जिसमें आगामी दिनों का कामकाज तय किया जाएगा।
अधिसूचनाएं
प्रश्नकाल के बाद राजस्व और उपभोक्ता मामलों की अधिसूचना से सदन की मेज पर रखी जाएंगी।
- राजस्व मंत्री रामलाल जाट राजस्व विभाग की 17 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे। इसके लावा खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उपभोक्ता मामलों की सात अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
-नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल जोधपुर विकास प्राधिकरण के वार्षिक प्रतिवेदन और अंकेक्षित लेखे वर्ष 2015-16 से 2020-21 को सदन की मेज पर रखेंगे। -ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान राज्य विद्युत वितरण प्रबंध विवरण पत्र वर्ष 2021-22 को सदन की मेज पर रखेंगे।
समिति के प्रतिवेदनों का उपस्थापन
-महिला और बाल कल्याण से संबंधित समिति की सभापति अनिता भदेल समिति के छठा, सातवां और आठवां प्रतिवेदन का उप स्थापन करेंगे।
वित्तीय कार्य
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल साल 2022-23 के लिए राजस्थान शासन के व्य हेतु अनुपूरक अनुदान की मांगों का उप स्थापन करेंगे।
-अनुपूरक अनुदान मांगे साल 2022- 23 मुख बंद का प्रयोग किया जाकर मतदान के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।
विधायी कार्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्तीय वर्ष 2022 की सेवाओं के लिए राज्य के समेकित निधि में से कतिपय और राशियों के संदाय और विनियोजन को प्राधिकृत करने के लिए राजस्थान विनियोग संख्या3 विधेयक 2022 को पुर स्थापित करेंगे।
वीडियो देखेंः- Congress President Election: CM Gehlot और Shashi Tharoor में हो सकता है मुकाबला