
जयपुर शर्मसार, दो भाइयों ने अपनी ही नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, मां ने पीड़िता को डांटकर किया चुप
जयपुर। शहर में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए है। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में नाबालिग किशोरी ने अपने दो सगे भाइयों के खिलाफ बलात्कार का मामल दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि जब भाइयों के बारे में उसने अपनी मां को बताया तो उसे डांटकर चुप करा दिया गया। अंत में पीड़िता ने हताश होकर खुद थाने जाकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर बालिका गृह में भेज दिया।
थानाधिकारी रेवड़मल मौर्य ने बताया कि नायकों का टीबा, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि वह आठवींं कक्षा में पढ़ती है और उसके दो बड़े भाई हैं। उसका आरोप है कि जनवरी और मई में उसका एक भाई स्कूल से लेकर आया और उसके साथ बलात्कार किया। इसी तरह दूसरे भाई ने भी उससे बलात्कार किया। परेशान होकर पीडि़ता ने मां को आपबीती सुनाई तो मां ने भी उसे डांटकर चुप करवा दिया। पुलिस ने सोमवार को पीडि़ता का मेडिकल करवाकर बालिका गृह में भेज दिया।
युवती से बलात्कार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
शिप्रा पथ थाना पुलिस ने युवती से बलात्कार करने वाले दो आरोपियों सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश शर्मा जमवारामगढ़ और शिवराम प्रजापत दौसा के रहने वाले हैं। त्रिवेणी नगर निवासी इक्कीस वर्षीय युवती ने 14 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह पास ही रहने वाली महिला से 13 जून की शाम को सूट सिलवाने गई थी। महिला किसी काम से बाहर गई हुई थीं। पास ही किराए पर रहने वाले दोनों आरोपियों ने इंतजार करने को कहा। काफी देर तक जब महिला नहीं आई, तो दोनों ने मौका पाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार किया।
Published on:
17 Jun 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
