
,
केरल में सॉर्स कॉव-2 जेएन.1 वैरिएंट के संक्रमित मिलने के बाद राजस्थान के जैसलमेर में भी दो कोविड संक्रमित मिले हैं। इसके बाद विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कोविड प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है। राज्य में कोविड के नए केस की संख्या के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम तैयार किया जाएगा। दोनों संक्रमितों में नए वैरिएंट की पहचान के लिए उनके जांच नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है।
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार नया सब वैरिएंट खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश के राजकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच, दवा, बैड, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए 26 दिसम्बर को पुनः मॉक ड्रिल की जाएगी। विभाग की ओर से कोविड प्रबंधन को लेकर जिला कलेक्टरों को भी पत्र लिखा जाएगा।
Published on:
20 Dec 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
