
बाइक चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने चार अन्य वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश उर्फ हरकेश मीणा और राजूलाल मीणा कटेवा नगर श्यामनगर का रहने वाला है। एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि मुकेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया था कि 29 मार्च को नारायण विहार शराब के ठेके के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक कर दो लड़कों को चिन्हित कर लिया। 4 अप्रेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो जने आतिश मार्केट में किसी काम से आए हुए है। इस पर पुलिस ने तलाश कर आरोपी राजूलाल और मुकेश को गिरप्तार कर लिया।
इस तरह देते है वारदात को अंजाम
थानाप्रभारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि आरोपी दिन और रात के समय लावारिस खड़ी बाइक को टारगेट कर मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक को चोरी कर ले जाते है। चोरी की बाइक को औने पौने दामों में बेचकर रुपयों को मौज मस्ती में खर्च कर देते है।
Published on:
04 Apr 2024 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
