3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीथावास में दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन

झोटवाड़ा स्थित ग्राम पंचायत पीथावास में रविवार को दो दिवसीय दस्तावेज का मेगा शिविर का समापन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
पीथावास में दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन

पीथावास में दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन

जयपुर। झोटवाड़ा स्थित ग्राम पंचायत पीथावास में रविवार को दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत व जिला प्रमुख रमा चौपड़ा मौजूद रहे। शिविर में सरपंच संतोष यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।

शिविर में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से जुड़े कई तरह के दस्तावेज बनाए गए। जिनमें मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, चिरंजीवी बीमा, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज बनाए गए। साथ ही शिविर में नए राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन वितरित करना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर सरपंच संतोष यादव ने कहा कि की बेटियों के लिए नई पहल ग्राम पंचायत पीथावास की ओर से की जाएगी। ग्राम पंचायत में निवासरत परिवार की बेटियों का प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरपंच के निजी सहयोग से प्रथम किस्त जमा करवा कर बेटियों के खाते खुलवाए जाएंगे।

सीताराम यादव ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर 17 व 18 जून को आयोजित हुआ। इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभ को लेकर जानकारी दी गई।

शिविर में वार्ड पंच लालाराम शर्मा, वार्ड पंच शंकर लाल यादव, झोटवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर लाल यादव, कालवाड मंडल अध्यक्ष मदनलाल कुड़ी, महिला मोर्चा सुनीता पाराशर, कांता शर्मा, संतोष चौधरी, पूर्व पार्षद ममता बाखड़ीवाल, पार्षद मुकेश रेगर, बाबूलाल यादव, रणजीत सिंह राठौड़, फूलचंद दादरवाल, धर्म सिंह तोमर, प्रभात वर्मा, तेजपाल सिंह, बजरंग शर्मा, लाला खांडल रामस्वरूप यादव व अन्य उपस्थित रहे।