
डॉ.संपूर्णानंद बंदी खुला शिविर जयपुर
Jaipur Open jail: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सांगानेर खुली जेल से बुधवार को एक बार फिर दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है। दोनों फरार हुए कैदी हार्डकोर बदमाश हैं और खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। जेल में होने वाली सुबह शाम की काउंटिंग करने पर जेल प्रशासन को कैदियों के फरार होने का पता चला। मालपुरा गेट थाने में जेल प्रशासन की ओर से फरार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।
डॉ.संपूर्णानंद बंदी खुला शिविर के जेल प्रहरी ने मालपुरा गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरार कैदी सद्दाम और मोहनलाल हैं। वह सांगानेर खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। दोनों कैदी बुधवार शाम रोलकॉल के समय मौजूद नहीं थे।
जेल प्रहरियों ने दोनों कैदियों को उसके आवास और आस-पास तलाश किया, लेकिन वह गायब मिले। दोनों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ मिला। जेल प्रहरियों ने कैदियों के फरार होने की सूचना जेल अफसरों को दी। जेल प्रशासन की ओर से मालपुरा गेट थाने में फरार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।
Published on:
18 Apr 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
