जयपुर

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Mar 09, 2023
बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में 19 फरवरी को परिवादी सूर्य नगर महेश नगर निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके घर के सामने खड़ी उसकी बाइक 17 परवरी को दो लड़के चुरा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम 11.50 बजे से 12.00 बजे के बीच हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चोरी, नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

दो बालअपचारियों को पकड़ा
पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया। टीम के सदस्य ने पुलिस दक्षता का प्रयोग करते हुए गश्त करते चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालअपचारियों को करतारपुरा नाले के पास दस्तयाब कर लिया। दोनों बालअपचारियों को निरूद्ध कर बाल सम्प्रेषण गृह जयपुर में दाखिल करवाया गया। बाल अपचारियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना शिप्रापथ, थाना सांगानेर और जयपुर पूर्व में चोरी और नकबजनी के पांच प्रकरण दर्ज हैं।

Published on:
09 Mar 2023 09:30 pm
Also Read
View All
IMD Rain Alert: किसी भी वक्त पलटी मार सकता है मौसम, बारिश-ओले-तूफानी हवा का ट्रिपल अलर्ट, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान में नौकरियों की बहार, जुलाई तक 12000 से ज्यादा पदों पर होंगी परीक्षाएं

Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

अगली खबर