जयपुर।
सांगानेर थाना पुलिस ने शनिवार को चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पावर बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन वारदात करनी स्वीकार की है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इबने हसन और शैयाज शिवदासपुरा का रहने वाला है। थाने के हैड कांस्बेटल सूरजमल, केदारमल और मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि दो बदमाश हल्दी घाटी के सामने सेक्टर-3 के पास घूम रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और इबने हसन और शैयाज को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने चैन लूटने की वारदात करना स्वीकार कर लिया।
इस तरह करते है वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्तमान में पूर्णिमा कॉलेज के पीछे गोनेर के पास शिवदासपुरा जयपुर में रहकर कचरा बीनने का काम करते है और शराब पीने के आदि है। शराब के नशे में ही जयपुर शहर में घूमते रहते है। रास्ते में चेन पहने हुए महिला मिलती है, उसके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ लेते है और जयपुर शहर में किसी भी सुनार को बेच देते है। 19 मई को दोनों ने सूर्यनगर तारों के कूट के पास एक महिला की चेन छीन कर बाइक से भाग गए थे। 26 मई को बाइक से वह हल्दीघाटी चौराहे के पास आए थे जहां पर पुलिस ने पकड़ लिया।
यह था मामला
थानाप्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि 19 मई को परिवादी कैलाशचन्द्र जैन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि वह और उनकी पत्नी सूर्यनगर से दुर्गापुरा स्थित एक बैंक में जाने के लिए टोंक रोड पर ई रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। वह और उनकी पत्नी ई रिक्शा में बैठ रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और पत्नी के गले से चेन तोड़ ले गए। यह देख उन्होंने चिल्लाना शुरू किया लेकिन वह बाइक दौड़ाते हुए नजरों से ओझल हो गए।