
हथियारों के साथ वीडियो बनाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने हथियारों के साथ वीडियो बनाने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह देशी कट्टा कहां से लेकर आए थे और किस वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके साथ ही पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है।
एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार ने बताया कि राहुल यादव और देवेश कुमार जगतपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगतपुरा में रहने वाले दो लड़के हथियारों के साथ वीडियो बनाने तथा सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाते है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को चिन्हित कर उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास दो देशी कट्टे मिले। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देशी कट्टा धानोता निवासी विशाल मीना से खरीदकर लाए थे।
Published on:
29 Feb 2024 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
