
वाहन चुराने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
बजाज नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो वाहन चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि 24 अप्रेल को आरबीआई स्टॉफ कॉलोनी बजाज नगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसने अपनी बाइक जेडीए मार्केट में बने शुलभ कॉम्पलेक्स के सामने खड़ी की थी। इसी दौरान कोई उसकी बाइक चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास की कच्ची बस्तियों, सब्जी मंडी में चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और खानाबदोशों को चैक कर 200 लोगों से पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जेडीए क्वार्टर पालड़ी मीणा आगरा रोड निवासी सैयद आसिफ (23) पुत्र शहनवाज और गणेश विहार कॉलोनी विजयपुरा आगरा रोड निवासी अंकित कुमार वर्मा (19) पुत्र शंकरलाल हैं।
Published on:
18 Jun 2021 11:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
