पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग जगह दबिश देकर एक व्यक्ति को नशीली दवाओं और एक अन्य को स्मैक सहित गिरफ्तार किया।
नशे के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगह दबिश देकर एक व्यक्ति को नशीली दवाओं और एक अन्य को स्मैक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी मान सिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस ने शहर के भगत सिंह चौक के पास एक कार में सादुलशहर के वार्ड 17 के फरसराम उर्फ कालू पुत्र कन्हैया लाल नाई को पकड़ा। उसके पास से तीन ग्राम स्मैक बरामद की गई। कार भी जब्त कर ली गई। वहीं अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बस स्टैंड की बंद दुकानों के पीछे ढाणी 13 केआरडब्ल्यू निवासी सुरेश कुमार सहारण पुत्र सतपाल जाट को गिरफ्तार किया। इसके पास से 50 नशे की गोलियां और 27 नशे की सीरप बरामद की। उससे पूछताछ की जा रही है।