
जयपुर/आंधी। टहला राजमार्ग पर दोपहर करीब पौने तीन बजे लोडिंग टैम्पो व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार सगे भाई गंभीर घायल हो गए। दोनों को दौसा के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार (30) व रोहिताश कुमार (25) नाभावाला गांव निवासी थे। छोटी बहन की 30 अप्रेल को होने वाली शादी की खरीदारी के लिए दोनों दौसा गए थे। लौटते समय बासड़ी चौराहे के पास लोडिंग टैम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों गंभीर घायल हो गए व सिर से काफी खून बह गया। टेम्पो लेकर फरार हुए चालक का ग्रामीणों ने पीछा किया। करीब आठ किलोमीटर दूर चालक टेम्पो छोडकऱ फ रार हो गया।
करीब एक घंटे बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई। 108 एम्बुलेंस ईएमटी महेन्द्र मीणा ने बताया कि गंभीर घायल मुकेश कुमार की सांसें चल रही थीं, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
तीस अप्रेल को होनी है बहन की शादी
ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना में जिन सगे भाइयों की मौत हुई है, उनकी बहन की शादी 30 अप्रेल को होनी है। इसी की तैयारियों को लेकर वे दौसा में सामानों की खरीदारी के लिए आए थे। लेकिन समय को कुद ओर ही मंजूर था। जो भाई अपनी प्यारी बहन को धूमधाम से विदा करने वाले थे, वे खुद ही इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, वहीं खुशियां मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
वहीं इधर डोडा से मिली लापता किशोरी
जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र से गत 13 अप्रेल को गायब हुई 15 वर्षीय किशोरी पुलिस को जम्मू के डोडा जिले में मिली। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को जयपुर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यहां कैटरिंग का काम करने वाला सलीम उसे बहला-फुसला भगा ले गया था। 14 अप्रेल को पीडि़त पक्ष ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जम्मू कश्मीर निवासी आरोपित किशोरी को वहीं ले गया था। हालांकि आरोपित अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
Published on:
28 Apr 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
