24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन सॉफ्ट शेल्ड प्रजाति के 7 कछुओं के साथ दो तस्कर पकड़े

वन विभाग ने गैर कानूनी रूप से कछुए बेचने के मामले में पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 07, 2021

इंडियन सॉफ्ट शेल्ड प्रजाति के 7 कछुओं के साथ दो तस्कर पकड़े

इंडियन सॉफ्ट शेल्ड प्रजाति के 7 कछुओं के साथ दो तस्कर पकड़े


वन विभाग की टीम ने बगरू क्षेत्र से गैरकानूनी रूप से कछुए बेचने के मामले में दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए मुकेश और दशरथ दूदू स्थित नाचनोदा गांव के निवासी है। टीम ने इनसे इंडियन सॉफ्ट शेल्ड प्रजाति के 7 कछुए बरामद किए हैं। टीम इनसे पूछताछ कर रही है। क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। ङ्क्षसह ने बताया कि यह कार्यवाही वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के आधार पर की गई थी। ब्यूरो से उन्हें सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गैर कानूनी रूप से कछुए बेचने का काम कर रहे हैं।सूचना के बाद टीम ने कछुए बेचने वालों से फोन बन बोगस ग्राहक बन कर और कछुए खरीदने की बात की। सिंह ने बताया कि सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ। हमारी टीम ने तस्करों को बगरू में हाईवे पर बुलाया था जैसे ही तस्कर वहां पहुंचे उन्हें गते के कर्टन में रखे कछुए दिखाए टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
गौरतलब है कि अक्सर लोग घरों में कछुए अंधविश्वास में पालते हैं। कहा जाता है कि इन्हें घर में रखने से लक्ष्मी आती है। इतना ही नहीं इनकी तस्करी भी विदेशों में की जाती है।