
दो छात्र गुटों में चले लात-घूंसे
जयपुर . राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में दो छात्र गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
महारानी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा की ओर से छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। विधायक रामलाल शर्मा, प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार को भी आमंत्रित किया गया था।
इस समारोह के दौरान नेताओं का भाषण समाप्त होने ही वाला था। इतने में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी के बीच ही निर्मल अध्यक्ष निर्मल चौधरी समारोह में पहुंचे। तभी महासचिव अरविंद जाजड़ा की ओर से उनके साथ और उनके समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी गई। कुछ ही देर में मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया और मंच पर और दोनों पक्षों ने मंच पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। यह सब मामला केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने हुआ। मंच पर जब लड़ाई हुई तो मंत्री शेखावत मंच पर ही मौजूद थे।
यह भी देखें: Video: गलत टाइम मंच पर पहुंचे राजस्थान विवि अध्यक्ष निर्मल चौधरी तो महासचिव ने मारा चांटा, जमकर चले लात-घूंसे
एकाएक हुए इस घटनाक्रम के बीच मंत्री भी हतप्रभ रह गए कि आखिर अचानक यह क्या हुआ। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच मंत्री को मंच से उतारा गया और उन्हें भेजा गया। वहीं, पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों के गुट आपस में पीटते हुए नजर आए। समारोह के दौरान हुई हाथापाई की घटना से कॉलेज में भगदड़ मच गई। काफी देर बाद स्थिति को काबू में किया गया।
Updated on:
23 Jan 2023 05:33 pm
Published on:
23 Jan 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
