28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईसीसी में जयपुर के दो रंगकर्मियों को मिला स्थान

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में हेमचंद्र ताम्हणकर को चुना

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 16, 2021

एआईसीसी में जयपुर के दो रंगकर्मियों को मिला स्थान

एआईसीसी में जयपुर के दो रंगकर्मियों को मिला स्थान


जयपुर।
उत्तर प्रदेश के बनारस में रंगमंच के विकास के लिए गठित की गई अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद में जयपुर के दो रंगकर्मियों को भी स्थान मिला है। रंगमच के साथ कला के विभिन्न क्षेत्रों को सशक्त रूप देने के लिए देश के अलग अलग राज्यों से कलाकारों को जोड़कर यह परिषद गठित की गई है अैर राष्ट्रीय स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में हेमचंद्र ताम्हणकर को चुना गया है। उनके साथ वाराणसी के सलीम राजा राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखड़ धनबद के संजय भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव, मुंबई के प्रतिमा सिन्हा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और संगठन सचिव के रूप में जयपुर की अरशिया परवीन को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है।

'दयाशंकर की डायरी'जिंदगी की सच्चाई
जयपुर
सोशल अवेयरनेस वॉइस ऑफ ईच सोसायटी की ओर से आयोजित 'रंग बताशे ३Ó तीन दिवसीय सोलो फेस्टिवल के तहत शनिवार को नाटक का मंचन किया गया। 'दयाशंकर की डायरी' एक एेसे असफल आदमी के जीवन की प्रस्तुति है जो छोटे से कस्बे से आंखों में फिल्म स्टार बनने का सपना सजाए मुंबई आता है। यहां उसे काम मिलता है एक मामूली क्लर्क का। वह अपनी जिंदगी की कटु सच्चाई के साथ समझौता नहीं कर पाता है और अपने जीवन की आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में जकड़ जाता है। नाटक के निर्देशक दीपक गुप्ता और तपन भट्ट थे। मेकअप रवि बांका, सेट लाइट दीपक गुप्ता ने की। मंच व्यवस्था में सुशील शर्मा,शाहरुख खान, चिंत्राश माथुर, हिमांशु माथुर, रोहित बाजिया, कमलेश चंदानी, जय और रवीेंद्र मंच के कार्मिकों ने सहयोग किया।