
दो हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार
चंदवाजी थाना पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर 2016 को एक व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी बहन को आरोपी रामनिवास फोन पर धमकी देता है। गाली गलौच करता है और उसकी बहन से जबरन संबंध बनाकर अश्लील तस्वीर खींचकर उनको वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदवाजी निवासी रामनिवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर दो हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रामनिवास सुबह टाटियावास टोल के पास आ रहा है। पुलिस ने राधास्वामी बाग के सामने जयपुर रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
Published on:
30 Oct 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
