13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन और लूटी हुई तीन बाइक बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 10, 2024

दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर गिरफ्तार

दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन और लूटी हुई तीन बाइक बरामद की है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष गुर्जर और सद्दाम गलता गेट का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि इस संबंध में 8 जनवरी को अपराजिता मिश्रा ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर वह पैदल जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन ले गए। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की। पुलिस ने चालानशुदा अपराधियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने कार्रवाई कर आशीष और सद्दाम को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शास्त्री नगर, एसएमएस, गलता गेट तथा मोबाइल स्नैचिंग की वारदात ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, सांगानेर, कानोता और जयपुर में वारदात करनी स्वीकार की है।

इस तरह देते है वारदात को अंजाम
आरोपी पूर्व में चालानशुदा अपराधी है। तथा स्मैक और नशे के आदि है। आरोपी सुनसान स्थानों पर रैकी करके बाइक चुराते है। तथा चोरी के वाहन से सड़क किनारे मोबाइल फोन पर बात करते हुए चलने वाले राहगीरों को झपट्टा मारकर मोबाइल छीनते है। तथा राह चलते लोगों से झूठ में टच होकर लड़ाई झगड़ा करके मोबाइल एवं पर्स निकाल लेते है।