31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बोरवेल से जब बच्ची बोली मां आ-जा… तो हो गई सबकी आंखें नम, जानें कैसे चला रेस्क्यू

बांदीकुई में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची नीरू को सकुलश निकाला, करीब 17 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने जैसे ही मासूम को टनल से बाहर निकाला ग्रामीणों ने लगाए भारत माता के जयकारे

2 min read
Google source verification
rescue operation in dausa

बांदीकुई शहर के जोधपुरिया गांव में बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बच्ची नीरू को करीब सवा 17 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जिंदगी की जंग जीतने पर मौके पर खुशी का माहौल नजर आया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान जैसे ही मासूम नीरू को टनल से बाहर निकालकर लेकर आए तो वहां मौजूद लोगों के चेहरों पर खुशियां छा गई। लोगों ने तालियां बजाकर जवानों की हौसला अफजाई की। वहां मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत बच्ची को संभाला और बच्ची का प्रारंभिक मेडिकल चेकअप किया। बच्ची पूर्णतया स्वस्थ पाई गई।

मां की आवाज पर बोली नीरू…

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जवानों ने जब सुबह बच्ची की परिजनों से माइक और कैमरों के से बातचीत करवाकर रिंग के जरिए निकालने के लिए हाथ ऊपर करने को लेकर बार-बार उसे पुकारा गया। मासूम की मां और बड़ी बहनों ने नीरू को इसके लिए माइक से आवाज लगाई। नीरू को जैसे ही उसकी मां ने आवाज लगाई तो मासूम बच्ची ने कहा मम्मी आजा। इस पर वहां मौजूद एनडीआरएफ के जवान और लोग भावुक हो गए। टीमों के द्वारा बोरवेल में फंसीं बच्ची को दूध, पानी, बिस्किट, चाॅकलेट, केले भेजे गए। हालांकि बच्ची थोड़ा पानी और दूध ही पी सकी।

रातभर बारिश के बीच जुटा रहा राहत दल

नीरू को बोरवेल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार शाम शुरू हुआ। रेस्क्यू सुबह दस बजे तक लगातार जारी रहा। इस दौरान रात में कई बार बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बिना रूके व थके लगातार जुटे रहे। एक ओर मिट्टी की खुदाई कर पाइप डालकर टनल के जरिए खुदाई का कार्य जारी रखा तो दूसरी ओर बोरवेल के अंदर रिंग डालकर बच्ची को निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी रखा।

बार-बार पकड़ती रिंग लेकिन…

बोरवेल के अंदर बच्ची भी जीवन और मौत से लड़ती नजर आई। बिना थके और बिना सोए बच्ची भी बोरवेल में अटकी रही। रेस्क्यू के दौरान जब बच्ची हाथ ऊपर करती तो वैसे ही रिंग के द्वारा मासूम को बाहर निकालने का प्रयास होता। मासूम हाथ बढ़ाती, लेकिन कई बार प्रयास करने पर भी रिंग बच्ची के हाथ में नहीं आ पाने के कारण यह रेस्क्यू सफल नहीं हो सका। करीब सवा दस बजे रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ और टनल के जरिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने बच्ची को बाहर निकाला।

Story Loader