साहू की दो साल की नियुक्ति के साथ ही आईपीएस भूपेंद्र दक, राजीव शर्मा, श्रीनिवास राव जंगा व रवि प्रकाश मेहरड़ा का डीजीपी बनने का अवसर नहीं रहा। साहू दिसम्बर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। जबकि दक अप्रेल 2024, राजीव शर्मा मार्च 2026, श्रीनिवास राव जंगा जून 2024 तथा रवि प्रकाश मेहरड़ा जून 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।
U R Sahu Appointed Permanent Rajasthan DGP : वरिष्ठ आईपीएस यू.आर. साहू डीजीपी पद पर दो साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। केन्द्र को भेजे गए पैनल में से तीन नामों की सूची मिलने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को साहू की नियुक्ति के आदेश जारी किए। तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद 29 दिसम्बर से साहू ही डीजीपी की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। 1988 बैच के आईपीएस साहू का ये आदेश शुक्रवार को दिल्ली में डीओपीटी की बैठक के बाद जारी किए गए हैं।
साहू की दो साल की नियुक्ति के साथ ही आईपीएस भूपेंद्र दक, राजीव शर्मा, श्रीनिवास राव जंगा व रवि प्रकाश मेहरड़ा का डीजीपी बनने का अवसर नहीं रहा। साहू दिसम्बर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। जबकि दक अप्रेल 2024, राजीव शर्मा मार्च 2026, श्रीनिवास राव जंगा जून 2024 तथा रवि प्रकाश मेहरड़ा जून 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में दिसंबर 2025 के बाद केवल राजीव शर्मा का ही कार्यकाल बचेगा। हालांकि उनके पास भी करीब तीन माह का ही समय बचेगा। डीजीपी के लिए न्यूनतम 6 माह का कार्यकाल बचा होना जरूरी है।