
UC browser देगा ऑनलाइन स्टोरेज फीचर सुविधा
जयपुर. टेक्नोलॉजी के विकास के साथ आज हर क्षेत्र में ऑनलाइन का क्रेज बढ़ा है। लोगों के बीच बढ़ती ऑनलाइन की दीवानगी के चलते अब डिफरेंट आईटी कंपनीज लोगों के ऑनलाइन से जुड़े सुलभ ऑप्शन देने की कोशिश में जुट गई है। इसी दिशा में अब चीन की ब्राउजिंग कंपनी यूसी ब्राउजर भी अपने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा देने की कोशिश में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में यूसी के न्यू ब्राउजर ने नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर लॉन्च किया है। इस ऑनलाइन फीचर के जरिए यूजर इन एप क्लाउड स्टोरेज के रूप में अपने डेटा को ऑनलाइन सेव और संग्रहित कर सकेगा। यूसी से मिली जानकारी के अनुसार यूजर अब बिना किसी ड्राइव और डिवाइसेज का उपयोग करे बिना सीधे मोबाइल डिवाइस पर तस्वीर, सांग्स और वीडियो को ऑनलाइन डाउनलोड करने में मदद करेंगे। यह जानकारी मिली है कि यूसी ड्राइव ऑनलाइन डाउनलोड करने लायक तस्वीर, सांग्स और वीडियो को बचाने के लिए यूसी ब्राउजर के भीतर एकीकृत है। यानी अब यूसी ड्राइव को इसके साथ जोडऩे की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा के चलते यूसी यूजर्स के लिए 20 जीबी मुफ्त ऑनलाइन स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस संबंध में कंपनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें यह कहा गया है कि यूसी ड्राइव सबसे पहले भारतीय मार्केट में डाउनलोड किया गया है। लिहाजा आगामी सुविधा भी सबसे पहले भारत को मिलेगी।
Published on:
18 Jan 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
