
Udaipur Murder: हिन्दू समाज की ओर से गुरुवार को जयपुर बंद, व्यापारियों का समर्थन, बड़े प्रदर्शन की तैयारी
जयपुर। उदयपुर में युवक दुकानदार की हुई हत्या के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद का आहृवान किया गया है। सर्व हिन्दु समाज-संगठन की ओर यह बंद होगा। अत्यावश्यक सेवाओं को इससे अलग रखा गया है। इसे राजस्थान दुकानदार महासंघ सहित अन्य व्यापार मण्डलों के साथ भाजपा ने भी समर्थन दिया है।
इस संबंध में बुधवार को बैठक हुई, जिसमें विश्व हिन्दु परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, व्यापार मण्डल और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी पहुंचे। पूनिया ने बताया कि उदयपुर की घटना से प्रदेश की कानून व्यवस्था कठघरे में है, इसलिए भाजपा भी बंद के समर्थन में है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद भाजपा जयपुर शहर की ओर सभी मण्डलों में बंद को सफल बनाने का संदेश पहुंचाया गया। उन्हें कहा गया कि वे स्थानीय व्यापारियों, व्यापार मण्डलों से भी बंद का समर्थन करने की अपील करें। राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर टांक ने बताया कि व्यापारियों और उनके परिवारजनों को ऐसी घटनाओं को बचाने, उनकी सुरक्षा के लिए समर्थन दिया गया है।
3 को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन!
जयपुर में ही 3 जुलाई को बड़ा विरोध, प्रदर्शन करने की भी तैयारी है। इसमें प्रदेशभर से लोग आएंगे। हालांकि, अभी इसकी रूपरेखा तय की जा रही है।
इंटरनेट रहेगा बंद
उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद मंगलवार को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। इस अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब जयपुर संभाग में इंटरनेट बंद होने की अवधि 24 घंटे और बढ़ाई गई है। जयपुर संभाग में 30 जून को शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
Published on:
29 Jun 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
