19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलवार लेकर जयपुर में घूम रहा उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर

करणी विहार थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी उदयपुर के सवीना थाने हा हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 27, 2023

तलवार लेकर जयपुर में घूम रहा उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर

तलवार लेकर जयपुर में घूम रहा उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर

करणी विहार थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी उदयपुर के सवीना थाने हा हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ेः डिलीवरी बॉय की बाइक चुराने वाले आरोपी को दबोचा, बाइक और कॉस्मेटिक सामान बरामद


डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इनायत खान (34) पुत्र शमसुद्दीन सूरजपोल उदयपुर हाल सवीना उदयपुर का रहने वाला है। जयपुर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी आलोक कुमार और थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को गैस गोदाम रोड द्रोणपुरी तलाई के पास वारदात की फिराक में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेरगाबदी कर इनायत खान को गिरप्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास तलवारनुमा धारदार हथियार मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेः पुलिस ने पकड़ा ड्रग्स सप्लायर, दिल्ली से जुड़े तार

एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन से अभी अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सवीना उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।