करणी विहार थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी उदयपुर के सवीना थाने हा हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।
करणी विहार थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी उदयपुर के सवीना थाने हा हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इनायत खान (34) पुत्र शमसुद्दीन सूरजपोल उदयपुर हाल सवीना उदयपुर का रहने वाला है। जयपुर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी आलोक कुमार और थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को गैस गोदाम रोड द्रोणपुरी तलाई के पास वारदात की फिराक में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेरगाबदी कर इनायत खान को गिरप्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास तलवारनुमा धारदार हथियार मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन से अभी अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सवीना उदयपुर का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।